झांसी : शहर कोतवाली क्षेत्र में पंचवटी कॉलोनी के निकट पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोट करने के मामले में भाजपा विधायक रवि शर्मा के प्रतिनिधि दिलीप पांडेय सहित छह लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. खान निरीक्षक की तहरीर पर छह लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है.
खान निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने दर्ज शिकायत में कहा है कि पंचवटी कॉलोनी के पास बिना अनुमति अवैध रूप से अजय कुमार यादव, मनमोहन सिंह यादव, अविनाश यादव, रवीश, नत्थू कुशवाहा और दिलीप पांडेय द्वारा इमारती पत्थर ब्लास्टिंग कर तोड़ा गया है. इस दौरान विस्फोटक नियमों और खनन नियमों का उल्लंघन किया गया है.