उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के चर्चित बिल्डर पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, केस दर्ज - झांसी के चर्चित बिल्डर

यूपी के झांसी में जबरन जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एक बिल्डर पर FIR दर्ज किया गया है. बिल्डर पर इससे पहले भी कई जमीन पर कब्जा करने का आरोप लग चुका है. बिल्डर को झांसी विधायक का करीबी बताया जा रहा है.

Etv Bharat
झांसी में जबरन जमीन पर कब्जा करने के आरोप में बिल्डर पर FIR

By

Published : Dec 24, 2022, 6:16 PM IST

झांसीः नवाबाद थाने में चर्चित बिल्डर अभिषेक भार्गव और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बिल्डर पर जबरन जमीन कब्जा करने के प्रयास का आरोप है. शिकायत करने वाले अधिवक्ताओं ने बिल्डर पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

अधिवक्ता चन्द्रभान आदिम ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह नवाबाद थाना के तालपुरा अम्बेडकर नगर का निवासी है. उन्हें कुमारी किरन के प्रॉपर्टी की देखरेख जिम्मेदारी दी गई थी. यह प्रॉपर्टी किश्चियन कैम्पस सिविल लाइन में है. शहर के बीचों-बीच होने के कारण जमीन कीमती है. जिस पर कई भू-माफियाओं की नजर है. इसी वजह से अधिवक्ता चन्द्रभान आदिम को इसकी कानूनी लेखा-जोखा देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ताकि कोई भू-माफिया इस पर कब्जा न कर सके.

अधिवक्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर की सुबह मेराज सिद्दकी को उन्हें फोन आया कि प्रॉप्रर्टी पर तेजी से अवैध निर्माण चल रहा है. अधिवक्ता ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति ट्रक से ईटें उतरवा रहा था. उन्होंने उससे पूछा तो पला चला कि यह निर्माण कार्य चर्चित बिल्डर्स अभिषेक भार्गव करवा रहे हैं. अभिषेक भार्गव जमीन के कारोबारी हैं और नगर विधायक के करीबी माने जाते हैं.

अधिवक्ता ने बताया कि जब उन्होंने निर्माण कार्य का वीडियो बनाना चाहा तो उस व्यक्ति ने धक्का-मुक्की की. थाने पर फोन करने का प्रयास किया तो मोबाइल को छीन लिया और मारपीट करने लगा. अधिवक्ता ने कहा कि किसी प्रकार वह अपनी जान बचाते हुए एसएसपी को सूचना दी. जिस पर नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से फोन वापस दिलवाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम देवेन्द्र चौबे बताया. उसने बताया कि वह अभिषेक भार्गव के लिए काम करता है.

अधिवक्ता ने बिल्डर अभिषेक भार्गव और उनके समर्थक लगातार धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच के बाद देवेन्द्र चौबे और अभिषेक भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. गौरतलब है की इससे पहले कुछ लोगों ने एक अन्य मामले में भी अभिषेक भार्गव के खिलाफ शिकायत देकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. अधिवक्ता का आरोप है कि अभिषेक भार्गव के खिलाफ ऐसे कई मामले शिकायतें सामने आई है.

ये भी पढ़ेंःरेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details