झांसी :जिले में फसलों के अवशेषों को जलाने से रोकने को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पराली हो या किसी भी फसल का अवशेष इसको जलाने पर प्रशासन किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जिले के गरौठा और गुरसराय थानों में मूंगफली और तिल की फसलों के अवशेष जलाने के आरोप में किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन कर फसलों के अवशेष जलाने और वायुमंडल को प्रदूषित करने पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम गरौठा खुर्द के रहने वाले किसान भूपेंद्र के खिलाफ लेखपाल लच्छीराम की तहरीर पर तिल की फसल के अवशेष जलाने पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम अडजरा के किसान घासीराम के खिलाफ मूंगफली की फसल के अवशेष जलाने पर लेखपाल सूरज प्रसाद पाठक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. जनपद के दोनों किसानों के खिलाफ आईपीसी की धारा 278, 290 और 291 के तहत केस दर्ज किया गया है.
झांसी : फसलों का अवशेष जलाने के आरोप में दो किसानों पर केस दर्ज - झांसी डीएम
यूपी के झांसी जनपद के गरौठा और गुरसराय थानों में मूंगफली और तिल की फसलों के अवशेष जलाने के आरोप में किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन कर फसलों के अवशेष जलाने और वायुमंडल को प्रदूषित करने पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
जानकारी के लिए आप को बता दें कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने खेतों में फसलों के अवशेष जलाने पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगा रखा है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में किसान अपनी खेतों में फसलों के अवशेष जला देते हैं. पिछले दिनों डीएम ने बैठक कर खेतों में फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से कोई किसान फसलों का अवशेष न जलाने पाए, इसको लेकर पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट है. अगर कोई भी किसान पराली या किसी भी फसल का अवशेष जलाते पकड़ा जा रहा है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.