उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अवैध गैस रिफिलिंग पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज - अवैध गैस रिफिलिंग पर कार्रवाई

यूपी के झांसी जिले में अवैध गैस रिफिलिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीनों युवक शहर के बीच अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करते थे.

अवैध गैस रिफिलिंग पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
अवैध गैस रिफिलिंग पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : Jan 4, 2021, 11:05 AM IST

झांसी:जिले मेंघनी आबादी के बीच अवैध गैस रिफिलिंग का काम करने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश चंद्र गौतम की तहरीर पर धीरज लकेरा, दीपक कुशवाहा और भगवान सिंह परिहार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. खाद्य अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि घनी आबादी के बीच अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम कर पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन का उल्लंघन किया जा रहा था.

जनपद के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम लगातार संचालित होता रहा है. ऐसे मामले कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं. पुलिस और प्रशासन की निगरानी के बावजूद कई ऐसे कारोबारी हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती. प्रशासन का कहना है कि अवैध रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाकर केस दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details