झांसी: जिले में अवैध बालू खनन कर बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई एरच और उल्दन थाना क्षेत्र में नदी के अवैध रूप से बालू खनन करने पर की गई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर भी जब्त किया है.
अवैध बालू खनन पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - झांसी में अवैध बालू खनन
झांसी जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मामला जिले के एरच और उल्दन थाना क्षेत्र का है.
एरच थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार दुबे ने शमशेरपुरा घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर में भरकर बालू ले जा रहे मोनू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया. इसके अलावा शमशेरपुरा घाट से ही ट्रैक्टर से बालू भरकर ले जा रहे उमेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में लिया.
उल्दन थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. सब इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार यादव ने उल्दन बस स्टैंड के पास अवैध रूप से ट्रैक्टर में भरकर जा रही बालू को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि सतपुरा गांव निवासी मंगल सिंह यादव के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.