उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिए 56,000 रुपये, बैंककर्मियों सहित चार पर केस दर्ज - फर्जी हस्ताक्षर बनाकर निकाले रुपये

यूपी के झांसी में एक महिला के पति के पंजाब नेशनल बैंक के नगरा ब्रांच के खाते से धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर कर 56,000 रुपये निकाल लिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी राम कृपाल सिंह, बालचन्द्र मिस्त्री और 2 बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है.

फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिए 56,000 रुपये
फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिए 56,000 रुपये

By

Published : Sep 6, 2021, 10:45 PM IST

झांसी: जनपद के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से उपभोक्ता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते से रुपये निकालने का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. धोखाधड़ी के शिकार उपभोक्ता ने दूसरे पक्ष पर धमकी देने और गाली-गलौज का भी आरोप लगाया है. केस दर्ज करने के बाद प्रेमनगर थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रेमनगर थानाक्षेत्र के नैनागढ़ की रहने वाली लली पत्‍‌नी हरवन लाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. लली की ओर से दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक, 3 लोगों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर षड्यन्त्र रचकर फर्जी हस्ताक्षर खाते से 56,000 रुपये निकाल लिये. जब पीड़ित पक्ष को जालसाजों के बारे में पता चला और उनसे इस बारे में बात की गई तो आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए गाली गलौज की गई. इतना ही नहीं उन्हें धमकी भी दी गई.

पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर ठगी के शिकार बैंक उपभोक्ता की पत्नी की तहरीर पर राम कृपाल सिंह, बाल चन्द्र मिस्त्री और पंजाब नेशनल बैंक के दो अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 504, 506 और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है. सभी पक्षों के बयान लेने के बाद तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की मांग, अवनीश अवस्थी से कल मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details