झांसी :दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता का उत्पीड़न करने और तेजाब पिलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में मृतका के पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मृतका के भाई की तहरीर पर सीपरी बाजार थाने में कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
नगरा के रहने वाले अबरार खान ने सीपरी बाजार थाने की पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी बहन शहनाज को ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान किया करते थे. आरोप है कि ससुराल के लोगों ने दो फरवरी को शहनाज को तेजाब पिला दिया और तीन फरवरी को उसकी मौत हो गई.
नवविवाहिता की तेजाब पिलाकर हत्या करने के आरोप में 4 पर केस दर्ज - सीपरी बाजार
जिले में दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता की तेजाब पिलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी, 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
नव विवाहिता की तेजाब पिलाकर हत्या.
शिकायती पत्र के आधार पर सीपरी बाजार थाने में नंदनपुरा के रहने वाले सलमान खान, सुलेमान खान, करमजहां और फरीद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी, 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.