झांसी: कटेरा थाना क्षेत्र के कांडोर खिरक गांव में गुरुवार को 18 साल के युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद पांच लोगों में से तीन को शुक्रवार को हिरासत में लिया. बता दें कि बुधवार रात घर से निकले युवक का शव गुरुवार को पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ था. मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ पर टांग दिया गया है.
झांसी : नाबालिग से दुष्कर्म के बाद भाई की हत्या मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि गांव के रहने वाले अरुण और नीतू का घर आना जाना था. इन दोनों ने सोलह साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई. जब लड़की के भाई ने इस बात को लेकर आरोपियों पर नाराजगी जाहिर की तो अरुण और नीतू ने प्रेम नारायण, नीलू और दीपू के साथ मिलकर दुष्कर्म पीड़िता के भाई की हत्या कर उसे फांसी पर टांग दिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 376D व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि रात के समय मृतक के परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही तहरीर देकर पांच लोगों को 376 और 302 में नामजद किया है. तत्काल केस दर्ज किया गया है और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. दो लोग अभी भी फरार हैं. फरार लोगों की पुलिस तलाश कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.