झांसी:नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित रिसाला चुंगी के पास सड़क पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे पशु बाजार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला किया. हमले के आरोपियों के खिलाफ नवाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है. मंगलवार को नगर निगम की टीम अवैध पशु बाजार हटाने गई थी. तब टीम के साथ पशु व्यापारियों ने धक्कामुक्की और अभद्रता की.
नगर निगम के प्रवर्तन दल पर हमला करने के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज - डॉ. राम किशोर निरंजन
यूपी के झांसी में नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित रिसाला चुंगी के पास सड़क पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे पशु बाजार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला किया. हमले के आरोपियों के खिलाफ नवाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है.
नगर निगम के पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी डॉ. राम किशोर निरंजन की तहरीर पर नवाबाद थाने में रिजवान, बंटू, कामरान और छह-सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 147, 352, 353, 427, 186, 188, 269, 270, 504, 506, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी ने दर्ज शिकायत में कहा कि गल्ला मंडी रोड पर अवैध पशु बाजार संचालित किया जा रहा था. नगर निगम का प्रवर्तन दल इसे हटाने पहुंचा तो हमला करते हुए सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई.