उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर केस दर्ज

यूपी के झांसी में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और कार्यकर्ताओं से मारपीट करने पर एक नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

By

Published : Oct 12, 2020, 4:48 PM IST

etv bharat
भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

झांसी: भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने पर एक नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

जानकारी देते एसपी देहात राहुल मिठास.
चन्द्रशेखर व बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणीभीम आर्मी के गरौठा विधान सभा क्षेत्र प्रभारी राहुल बाबा ने एरच थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के खिलाफ फेसबुक पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. जब वह अपने साथियों के साथ शिकायत करने ग्राम पहरा पहुंचा तो रुद्राक्ष ठाकुर और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की. शिकायत पर रुद्राक्ष ठाकुर और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, आईटी एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.दूसरे पक्ष ने भी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराया केसइस मामले में पहरा गांव के रहने वाले राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि राहुल बाबा के साथ आठ नौ लोग उसके घर आये. इन्होंने खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताते हुए रुद्राक्ष को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भीम आर्मी के राहुल बाबा व आठ-नौ अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.पुलिस ने शुरू की मामले की जांचएसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि थाना एरच में भीम आर्मी के एक व्यक्ति ने इस बात की शिकायत की है कि सोशल मीडिया पर उनके अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई. जब वे इस सम्बंध में बात करने गए तो उनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी शिकायत की है कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता उनके घर आये और अभद्र व्यवहार किया. दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details