उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोर्स की जगह पूरी मशीन उड़ा ले गई कंपनी, केस दर्ज - महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी

झांसी में टीम बेस्ट थियोट्रानिक्स कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कंपनी पर आरोप है कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज से उसको सिर्फ सोर्स ले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे पूरी कोबाल्ट मशीन बिना अनुमति के उठा ले गए.

चेन्नई की कम्पनी के खिलाफ केस दर्ज
चेन्नई की कम्पनी के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : Jan 2, 2021, 7:48 PM IST

झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विभाग से कोबाल्ट मशीन गायब होने के मामले में कॉलेज प्रशासन की तहरीर पर कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मशीन के कोबाल्ट सोर्स की उम्र खत्म हो जाने के कारण उसे डिस्पोज किया जाना था और उसे लेकर कोटा तक जाना था. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि चेन्नई की कम्पनी को सिर्फ सोर्स ले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे पूरी कोबाल्ट मशीन बिना अनुमति के उठा ले गए.

काफी समय से बंद थी मशीन

कोबाल्ट मशीन कैंसर रोगियों के इलाज में मददगार साबित होती है. पिछले काफी समय से मेडिकल कॉलेज में यह मशीन काम नहीं कर रही थी, जिसके बाद स्थानीय जन संगठनों ने इस मुद्दे को जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सामने उठाया. जब मामले की पड़ताल शुरू हुई तो सामने आया कि करोड़ों रुपये की कोबाल्ट मशीन विभाग से गायब हो चुकी है. जांच में सामने आया कि जिस कम्पनी ने मशीन लगाई थी, वह इस मशीन को लेकर चली गई है. मशीन में कोबाल्ट सोर्स की उम्र पूरी होने पर उसे डिस्पोज किया जाना था, लेकिन आरोप है कि कम्पनी सोर्स की जगह पूरी मशीन लेकर चली गई.

कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. करोड़ों रुपये का उपकरण गायब हो जाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने इस मसले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी. जब जन संगठनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की और जिला प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया तो सामने आया कि यह मशीन बिना कॉलेज प्रशासन की अनुमति के कम्पनी लेकर चली गई है.

केस दर्ज कर शुरू हुई जांच

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ओर से एक अभियोग पंजीकृत कराया गया है. जिसके बाद टीम बेस्ट थियोट्रानिक्स कंपनी पर अभियोग दर्ज किया गया है. आरोप है कि कम्पनी बिना किसी अधिकृत व्यक्ति की अनुमति के कोबाल्ट सोर्स की बजाय पूरी कोबाल्ट मशीन लेकर चली गई. इस सम्बंध में धारा 406 के तहत थाने पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details