उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी, एक की मौत - road construction

सड़क पर निर्माण कार्य के चलते एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी. इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को कुएं से बाहर निकाला.

car pulling out car from well
कुएं से कार को बाहर निकालती जेसीबी मशीन

By

Published : Oct 18, 2020, 8:34 PM IST

झांसीःबबीना थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर कुंए में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार तीन लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

सड़क पर चल रहा था निर्माण कार्य

बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी अशोक राय अपनी फॉर्च्यूनर कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. अशोक के अलावा कार में दो अन्य लोग भी सवार थे. सड़क खराब होने के चलते रास्ते में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक जेसीबी मशीन सड़क की ओर मुड़ी, जिससे फॉर्च्यूनर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. इस दौरान कार पास के ही एक कुएं में जा गिरी.

स्थानीय लोगों ने कुएं से युवक को निकाला बाहर

सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को कुएं से बाहर निकाला, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी थे. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. वहीं जेसीबी चालक की लापरवाही को देखते हुए जेसीबी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details