उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में राज्यपाल की जमीन पर कब्जा!

झांसी में राज्यपाल की जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है. डीएम ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.

Etv bharat
राज्यपाल की जमीन पर कब्जा!

By

Published : Jun 24, 2022, 7:51 PM IST

झांसीः एक ओर भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है तो वहीं दूसरी ओर जमीन पर अवैध कब्जे के मामले थम नहीं रहे हैं. हाल में ही एक ऐसी जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है जो राज्यपाल के नाम दर्ज है. डीएम से इसकी शिकायत की गई है. अवैध कब्जे की जांच कराई जा रही है.

डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि तहसील सदर के मौजा नयागांव में गाटा संख्या 48 की 0.218 हेक्टेयर रकबा जमीन राज्यपाल के नाम दर्ज है. इस जमीन की जीवनशाह निवासी नासिर खान ने वर्ष 2013 में राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम रजिस्ट्री की थी.

आरोप है कि सीपरी बाजार निवासी शरीफ नाम के शख्स ने इस जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री बना ली है. आरोप है कि वह जमीन की प्लाटिंग कर बेच रहा है. डीएम ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. नगर निगम से भी इस मामले की शिकायत करने को कहा है. शिकायतकर्ता उमाशंकर ने जमीन के दस्तावेज डीएम को उपलब्ध कराए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details