उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश के लिए तीन लड़ाई लड़ चुके फौजी की जमीन पर कब्जा, अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर - Capture of retired army man land

झांसी में रिटायर्ड फौजी के अपने खुद के प्लॉट पर कब्जा पाने के लिए अधिकारियों से अपील कर रहे हैं. रिटायर्ड फौजी ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए उनके प्लॉट पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है. वहीं, एसएसपी ने लेखपाल से रिपोर्ट मांगी है.

देश के लिए लड़ाई लड़ने वाली फौजी की जमीन पर कब्जा
देश के लिए लड़ाई लड़ने वाली फौजी की जमीन पर कब्जा

By

Published : Mar 16, 2023, 7:57 PM IST

देश के लिए लड़ाई लड़ने वाली फौजी की जमीन पर कब्जा.

झांसी: जिले में एकरिटायर्ड फौजी को अपने प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. आलम यह है कि फौजी की फरियाद पर अभी तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है. सभी जगह से निराश होने के बाद रिटायर्ड फौजी राम अवतार ने गुरुवार को एसएसपी के दफ्तर में एक बार फिर फरियाद लगाई है.

गोविन्द नगर निवासी रिटायर्ड फौजी रामावतार ने बताया कि उन्होंने 14 दिसंबर 1990 को 2790 वर्ग फीट का एक प्लॉट श्याम सुन्दर पुत्र जमना दास से खरीदा था. इस बीच वह परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान कन्नौज में रह रहे थे. मंगलवार को जब वह अपने प्लॉट पर काम करवाने के लिए गए तो वहां पांच पुलिसवाले और लेखपाल आ गए. इन लोगों ने प्लॉट पर हो रहे काम को रोक दिया.

पूछने पर बताया गया कि प्लॉट का एग्रीमेन्ट किसी अन्य व्यक्ति ने करा लिया है. अब तुम्हारी यहां पर कोई जमीन नहीं है. इसी के साथ प्लॉट पर काम करने के लिए लगाए गए मजदूरों को गाली देकर भगा दिया. मौके पर रिपोर्ट देने के लिए लेखपाल मौके पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई सही से उत्तर नहीं दिया. जबकि उनके पास प्लॉट से संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद है. रिटार्यड फौजी का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को स्थानीय लोगों ने रोका तो वह बोलने लगा कि प्लॉट दो मिनट में बिक जाते हैं.

रिटायर्ड फौजी राम अवतार सिंह का कहना है कि उन्होंने पूरा जीवन आर्मी में रहकर देश की रक्षा की है. इस दौरान कई बार उनका प्रमोशन भी हुआ. उनको देश के पीएम और डिफेंस मिनिस्टर ने कहा था कि आपको हिंदुस्तान में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. अब यह नौबत आ गई है कि वह खुद के खरीदे हुए प्लॉट पर कब्जा नहीं ले पा रहे है. लोग उन्हें यहां से मारकर भगाना चाहते हैं. मैंने देश के लिए तीन महत्वपूर्ण लड़ाइयां लड़ी और जेसीओ के पद से रिटायरमेंट हुआ है. सेना में रहकर ज्यादातर ड्यूटी बॉर्डर पर ही की है. एक लड़ाई के दौरान पाकिस्तान के क्षेत्र में 1 साल रहकर भी आए हैं. जब हिंदुस्तान पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो उन्हें सम्मान के साथ हिंदुस्तान बुला लिया गया. रिटायर्ड फौजी ने आगे कहा कि इतने साल देश की सेवा करने के बाद भी खुद की जमीन पर कब्जा नहीं ले पा रहे हैं. सीपरी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने कहा है कि उनको शिकायत मिली. प्लॉट बहुत पुराना है, जिसपर लेखपाल से रिपोर्ट के लिए कहा है. दो दिन में लेखपाल की रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Jhansi Crime News : गैर जाति में शादी करने वाले युवक पर लड़की पक्ष के लोगों ने किया हमला, गांव में पुलिस तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details