उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूखे-प्यासे गोवंशों को चारा-पानी उपलब्ध कराएंगे ये सदस्य, चलाया अभियान - झांसी समाचार

झांसी में क्षत्रिय कलचुरी कलार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने शहर में घूमने वाले आवारा भूखे-प्यासे पशुओं को चारा-पानी देने का संकल्प लिया है. सदस्य कोरोना काल में बेजुबानों की सेवा करते रहेंगे.

झांसी में आवारा पशुओं को मिलेगा चारा पानी
झांसी में आवारा पशुओं को मिलेगा चारा पानी

By

Published : Jun 6, 2021, 1:59 PM IST

झांसी: कोरोना संक्रमण काल में लोगों के सामने खड़े हुए आर्थिक संकट के कारण आवारा जानवरों को भी भोजन के संकट का सामना करना पड़ रहा है. झांसी में कुछ समाजसेवियों ने शहर में आवारा गौवंशों को चारा, पानी उपलब्ध कराने के मकसद से एक महीने के विशेष अभियान की गुरुवार को शुरुआत की है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या की गोशाला में तड़प रहे थे गोवंश, तस्वीर खींची तो बाइक सवारों ने खदेड़ा

भूखी प्यासी गायों को खिलाया चारा पिलाया पानी

क्षत्रिय कलचुरी कलार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने शहर के बांग्लाघाट, हजरयाना, लक्ष्मी गेट बाहर, बड़ा गांव गेट अंदर, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास और शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में भूखी प्यासी गायों को चारा, गुड़, रोटी, बिस्कुट खिलाया और पानी पिलाया. सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि जिम्मेदारियों का बंटवारा कर हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में यह अभियान कोविड महामारी के दौर में जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-गोवंश के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, लोगों ने काटा हंगामा

बेजुबानों की मदद को आगे आएं लोग

सामाजिक कार्यकर्ता अजीत राय ने कहा कि इस समय गाय भूखी घूम रही हैं. आज कई स्थानों पर गोवंशों को चारा, गुड़, बिस्कुट खिलाकर इस अभियान की शुरुआत की गई है. समाज के लोगों से अपील की गई कि वे भी सामने आकर मदद करें. हम अगले एक महीने तक इस अभियान को चलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details