उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक कलह से तंग आकर झांसी के व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान - vishwvidhalaye police station, Gwalior

पारिवारिक कलह से तंग आकर झांसी के एक व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

व्यापारी ने जहर खाकर दी जान

By

Published : Sep 11, 2019, 11:05 PM IST

झांसी/ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के मस्कट होटल में एक व्यापारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस को व्यापारी के शव के पास से एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए चचेरे भाई को जिम्मेदार ठहराया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

जानकारी देते थाना प्रभारी.

व्यापारी ने किया आत्महत्या

मृतक का नाम प्रतीक अग्रवाल है और वह झांसी में शंकर ट्रेडिंग नाम की फर्म का संचालन करता था. सोमवार की देर रात वह स्टेशन के नजदीक बने मस्कट होटल में आकर रुका था. जब मंगलवार के दिन उसका कमरा बंद रहा तो होटल के स्टाफ को कुछ शक हुआ. उन्होंने विश्वविद्यालय पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस दौरान पुलिस ने ताला खुलवा कर देखा तो अंदर पलंग पर कारोबारी प्रतीक की लाश पड़ी मिली.

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि मृतक के पास से सुसाइट नोट बरामद हुआ है. जिसमें पारिवारिक समस्या की बात लिखी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details