उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की मौजूदगी में व्यापारी नेता ने ली सपा की सदस्यता - समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता शकील खान

यूपी के झांसी जिले में व्यापारी नेता अजय चड्ढा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें सपा के पूर्व प्रवक्ता शकील खान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

businessman ajay chadha joined samajwadi party
व्यापारी नेता अजय चड्ढा ने ली सपा की सदस्यता.

By

Published : Dec 20, 2020, 10:40 PM IST

झांसी :समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता शकील खान ने रविवार को बीकेडी चौराहा स्थित सपा कार्यालय पर व्यापारी नेता अजय चड्ढा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अजय सूद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस दौरान समाजवादी पार्टी में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए व्यापारी नेता अजय चड्ढा ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही यह भी कहा कि व्यापारियों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे और पार्टी की नीतियों से व्यापारियों को अवगत कराएंगे.

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पूर्व सभासद अमित कुशवाहा ने किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार प्रिंस भुसारी, वरिष्ठ व्यापारी बंटी विशिष्ट, अमित बण्टी खटीक, व्यापारी नेता अभिषेक सोनी, जेपी आनंद, रश्मि हयारण, जहीर खान, योगेश करोसिया, कुनाल अहिरवार व अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details