उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी से निकाले जाने पर परिवार धरने पर बैठा, दी ये धमकी - धरना प्रर्दशन झांसी

रोडवेज विभाग की नौकरी से बर्खास्त किए गए कंडक्टर नीरज वर्मा और उनके परिवार ने झांसी कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है. नौकरी में बहाल करने की मांग को लेकर 23 नवम्बर से परिवार धरने पर बैठा है. कंडक्टर के परिवार का कहना है कि यदि बर्खास्त कर्मचारी की बहाली नहीं हुई तो वे एक दिसम्बर से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.

नौकरी से निकाने जाने पर परिवार ने किया धरना प्रर्दशन
नौकरी से निकाने जाने पर परिवार ने किया धरना प्रर्दशन

By

Published : Nov 25, 2020, 3:54 PM IST

झांसी: रोडवेज विभाग की नौकरी से बर्खास्त किए गए कंडक्टर नीरज वर्मा और उनके परिवार ने झांसी कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. नौकरी में बहाल करने की मांग को लेकर 23 नवम्बर से परिवार धरने पर बैठा है. कंडक्टर के परिवार का कहना है कि यदि बर्खास्त कर्मचारी की बहाली नहीं हुई तो वे एक दिसम्बर से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.

नौकरी से निकाने जाने पर परिवार ने किया धरना प्रर्दशन

परिवार ने की न्याय की मांग
परिवार ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि आरके वर्मा झांसी में सहायक भण्डारपाल के पद पर तैनात थे. उनकी मौत के बाद मृतक आश्रित के रूप में 2005 में नीरज को कंडक्टर के पद पर नौकरी मिली. शिकायती पत्र में कहा गया कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने नीरज के खिलाफ उरई डिपो में अपूर्ण और अनुचित जांच के आधार पर कार्रवाई की और उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया. परिवार ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बर्खास्त कर्मचारी को न्याय दिलाने की मांग की है.

जारी रहेगा धरना प्रदर्शन
बर्खास्त कर्मचारी नीरज वर्मा ने कहा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने उन्हें नौकरी से हटा दिया है. इसके खिलाफ उनका परिवार धरने पर बैठ गया है. हम लोग नौकरी में फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के झांसी क्षेत्र के संरक्षक दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने नीरज वर्मा को अनुचित रूप से सेवा से निकाल दिया है. वे जब तक अपनी कार्रवाई वापस नहीं लेते, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details