उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की हत्या कर शव के साथ किया ये काम, हालत देख पुलिस हुई हैरान - झांसी में मिला महिला का शव

यूपी के झांसी में गुरुवार को एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ. महिला की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के मकसद से उसकी लाश को जला दिया गया था.

महिला का अधजला शव बरामद.
महिला का अधजला शव बरामद.

By

Published : Nov 26, 2020, 7:58 PM IST

झांसी:जनपद के कटेरा थाना क्षेत्र के तालपुरा में गुरुवार को एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है. महिला की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसकी लाश को जला दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

ये है पूरा मामला
सुबह लोगों ने नहर के पास वाले जंगल में महिला का अधजला शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. अनुमान लगाया जा है कि महिला के सिर पर किसी वाहन की कमानी से हमला किया गया है. बाद में पहचान छिपाने के लिए उसका शव जला दिया गया.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि कटेरा थाना क्षेत्र में तालपुरा के निकट जंगल में गुरुवार को एक महिला का शव मिला है. शव को जलाकर शिनाख्त मिटाने की कोशिश की गई है. इस सम्बंध में केस दर्ज कर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details