उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में मंदिर के पास मिला युवती का जला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिसी - टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र

झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पास गांव की युवती का जला शव मिला है. परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है.

etv bharat
झांसी में मंदिर के पास लड़की का जला शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस

By

Published : Aug 19, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 6:10 PM IST

झांसीः जनपद के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मंदिर के पास युवती की जला शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी देते एसएसपी शिवहरी.


टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेबा के मंदिर में शुक्रवार को महिलाएं पूजा पाठ के लिए गई थी. इस दौरान पास में जला का शव देखने पर महिलाओं इसकी सूचना गांव में दी. इसके बाद वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए. इसके बाद शव की शिनाख्त गांव के सुखनन्दन यादव की 20 वर्षीय पुत्री अंजू के रूप में की गयी. जले शव के पास ही पेट्रोल की बोतल पड़ी हुई थी. परिजनों ने बताया कि गांव के एक युवक से मृतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें- थाने में नहीं सुनी गई समस्या तो गैंगरेप पीड़ित ने SP से लगाई मदद की गुहार, मुकदमा दर्ज

सूचना पर मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया और थानाध्यक्ष चंदन पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का पिछले दो-तीन वर्षों से अंजू से प्रेमप्रसंग चल रहा था. युवक की सगाई होने के बाद उसने लड़की से मिलना कम कर दिया था. जिससे अंजू क्षुब्ध रहने लगी थी. फिलहाल पुलिस जांच में ही स्पष्ट होगा कि लड़की ने खुद यह कदम उठाया या फिर उसकी जलाकर हत्या की गई है.

डीआईजी झांसी एवं एसएसपी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. मौके पर डॉग स्क्वाड एवं फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी. एसएसपी ने बताया कि घर वालों तथा गांव वालों से वार्ता करने पर प्रकरण प्रेम प्रसंग से संबंधित है. जिसमें आरोपी की सगाई किसी अन्य जगह हो जाने से दोनों में बातचीत बंद हो गयी थी. परिजनों द्वारा एक युवक के विरुद्ध तहरीर दी गई है. उसी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बस स्टैंड से गर्भवती महिला को उठा ले गए चार दरिंदे, चार दिन तक गैंगरेप, छूटने पर महिला ने बताई दास्तां

Last Updated : Aug 19, 2022, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details