उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ABVP की बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय इकाई की हुई घोषणा

यूपी के झांसी में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा दी गई. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व दिए गए.

ABVP की बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय इकाई की हुई घोषणा
ABVP की बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय इकाई की हुई घोषणा

By

Published : Dec 27, 2020, 5:17 AM IST

झांसी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की इकाई की घोषणा प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता एवं चुनाव अधिकारी झांसी एबीवीपी के नगर अध्यक्ष डॉ श्रीहरी त्रिपाठी ने की. इस दौरान बीटेक के समरेन्द्र प्रताप को अध्यक्ष एवं फ़ूड टेक्नोलॉजी के प्रतीक द्विवेदी को मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान नागपुर में चल रहे एबीवीपी के 66 वें अधिवेशन में समरेन्द्र प्रताप के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य घोषित होने पर सभी ने शुभकामनाएं दी. समरेन्द्र ने इसके लिए विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजय यादव एवं सभी नगर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

किसे मिला क्या दायित्व
बुविवि कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु पाल, अमृतराज पटेल, यशराज, हिमांशु राय, शिवांगी श्रीवास्तव, नैंसी प्रजापति एवं शिवम राजपूत को जिम्मेदारी दी गई. सहमंत्री हर्ष मिश्रा, रूपेंद्र राय, प्रशांत कुशवाहा, मानस मिश्रा, सुभाष पटेल, विविध व्यास, काजल ओझा बनाये गए. अंकित श्रीवास्तव को इंजीनियरिंग, सर्वेश त्रिपाठी को विज्ञान भवन, आकाश नाग को फॉरेंसिक, अमन गुप्ता को फार्मेसी, शिव अरजरिया को फ़ूड टेक्नोलॉजी, जीतेन्द्र गुप्ता को आईटी, अनुग्रह सिंह पटेल को आर्किटेक्चर, सौरभ कुमार को आईटीएचएम, सौर्य प्रताप को कृषि, सक्षम नायक को विधि, शिवम को भूगर्भ विज्ञान, अजेन्द्र नायक को हिंदी, मयंक शंकर बीपीएड, रोहित शर्मा को ललित कला, अमित श्रीवास्तव को अर्थशास्त्र, प्रखर गुप्ता को मैनेजमेंट, सिद्धार्थ सिंह को अंग्रेजी, अर्पित पहारिया को माइक्रोबायोलॉजी एवं रुद्राक्ष शुक्ल को पत्रकारिता विभाग का अध्यक्ष बनाया गया.

इनके अलावा रितेश मौर्या को एसएफडी प्रमुख, आकाश कुशवाहा को सह एसएफडी प्रमुख, संदीप राजपूत एग्रिविजन प्रमुख, आस्तिक श्रीवास्तव को सह खेल प्रमुख, अनिकेत मधेसिया को एनएसएस प्रमुख, शिवम श्रीवास को समता छात्रावास प्रमुख, वत्सल शर्मा को ओबीसी छात्रावास प्रमुख, सिद्धांत मिश्रा को सोशल मीडिया प्रमुख, हरीश नागाइच को सह सोशल मीडिया प्रमुख, ख़ुशी दक्ष को समता महिला छात्रावास प्रमुख, अंजलि यादव को झलकारी बाई छात्रावास एवं विभा मौर्या को ओबीसी छात्रावास प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details