उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी: बीएससी द्वितीय वर्ष के भौतिक विज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा निरस्त

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 6, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 8:17 PM IST

19:30 April 06

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पेपर शुरू होने से पहले लीक हो गया. इसके बाद भौतिक विज्ञान पेपर की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया.

कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे.

झांसीः बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) में बुधवार को भौतिक विज्ञान का पेपर शुरू होने से पहले लीक हो गया. परीक्षार्थी चिट बनाकर पेपर देते समय पकड़ लिए गए. पूछताछ के बाद चार अन्य छात्रों को पकड़ा गया. जांच में पता चला कि मोबाइल में परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र पहुंच गया था. इसके बाद बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा को निरस्त कर दिया. साथ ही थाना नबाबाद में केस दर्ज करवाकर पांचों परीक्षार्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की वार्षिक व विषम सेमेस्टर परीक्षा 28 मार्च से हो रही है. बुधवार सुबह 7:00 से 9:00 बजे की पाली में बीएससी द्वितीय वर्ष के भौतिक विज्ञान के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा थी. यह प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव था. इस परीक्षा में 5922 परीक्षार्थी को शामिल होना था.

सुबह 6.40 बजे व्हाट्सएप पर वायरल हुआ पेपरःकुलपति ने बताया कि बीयू परिसर के नवीन परीक्षा भवन स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी अजय भास्कर नकल करते हुए पकड़ा गया. उसके पास प्रश्न पत्र के उत्तरों की एक चिट मिली. सूचना पर परीक्षा नियंत्रक, केंद्र अध्यक्ष, उड़ाका दल के सदस्य मौके पर पहुंचे. पूछताछ में छात्र ने बताया कि प्रश्नपत्र का हल कई अन्य छात्रों के पास भी है. इसके बाद 4 अन्य छात्र पकड़े गए. चिट के पकड़े जाने के बाद छात्रों ने बताया कि परीक्षा से पहले करीब 6.40 बजे प्रश्नपत्र व्हाट्सएप के जरिए उनके मोबाइल पर आ गया था. मोबाइल चेक किया गया तो बात सच निकली. उनके मोबाइल में प्रश्न पत्र की फोटो मिली तब 4 छात्रों के मोबाइल जप्त किए गए.

इसे भी पढ़ें-100 दिन जल संरक्षण अभियान का लहर ठकुरपुरा में हुआ शुभारंभ, जानें क्या रहा आयोजन

जांच के लिए समिति गठितःकुलपति ने बताया कि मोबाइल में प्रश्न पत्र मिलने के बाद अधिकारियों ने उन्हें और कुलसचिव को फोन पर जानकारी दी. इसके बाद प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई. सूचना पर विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो 5 छात्रों को उनके हवाले कर दिया. कुलपति ने बताया कि परीक्षा केंद्र अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुनील कुमार प्रजापति ने तहरीर दी है. साथ ही मामले में प्रोफेसर आरके सैनी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है. इसमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राजेश प्रकाश, सह प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा, सिस्टम एनालिस्ट दीपक तोमर और सहायक कुलसचिव परीक्षक दिनेश कुमार है. जांच समिति से पूरे मामले की जांच कर अति शीघ्र रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details