झांसी :बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. वाराणसी की शालिनी पटेल ने कला वर्ग में 400 में 92.5 अंक (360) प्राप्त कर यूपी टॉप 10 में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं कानपुर के राहुल कुमार ने एग्रीकल्चर से 90 प्रतिशत अंक (360) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी कड़ी में प्रयागराज के मातेश्वरी प्रसाद आर्ट्स में 88.75 प्रतिशत अंक (355) के साथ तीसरे पायदान पर रहे. आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर परिणाम देखे जा सकते हैं.
दिनेश बने झांसी के जिला टॉपर :चंदौली के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने 350 अंक हासिल कर छठवां स्थान हासिल किया है. वह जनरल कैटेगरी से हैं. काशी की रहने वाली अनामिका यादव ने कॉमर्स स्ट्रीम से 347.3 अंक हासिल कर सातवां स्थान हासिल किया है. वह ओबीसी कैटेगरी की हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज के धीरज ने 346.6 अंक के साथ ओबीसी कैटेगरी से आठवां स्थान प्राप्त किया है. संगमनगरी के अमित यादव ने आर्ट्स स्ट्रीम से 344 अंक के साथ नौवां स्थान हासिल किया है. इसके अलावा अलीगढ़ के सचिन ने आर्ट्स स्ट्रीम से 342 अंक हासिल किए हैं. उन्हें दसवां स्थान मिला है. झांसी के बरूआसागर निवासी दिनेश जिला टॉपर बने हैं.