झांसी: लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी का पृथक बुंदेलखंड राज्य का वादा अब उसी के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है. बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने बीजेपी को वोट न देने के लिए शपथ पत्र छपवा दिए हैं. मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि हम इस शपथ पत्र को बुंदेलखंड के हर नागरिक से भरवाएंगे और बीजेपी को वादाखिलाफी का परिणाम भुगतना होगा.
शपथ पत्र भरवा कर बीजेपी का विरोध करेगा 'बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा' - झांसी न्यूज
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने बीजेपी को वोट न देने के लिए शपथ पत्र छपवाए हैं. लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने का वादा किया था, जो अभी भी पूरा नहीं हुआ है. इससे बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा नाराज है.
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 से पहले क्राफ्ट मेला मैदान में जनसभा के दौरान मोदी ने पीएम बनने से पहले यह वादा किया था कि हमारी सरकार केंद्र में बनी तो हम बुंदेलखंड राज्य बनवा देंगे. इस वादे को केंद्रीय मंत्री उमा भारती और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी हर सभा में दोहराते रहे हैं.
हमारे मोर्चा के अलावा बुंदेलखंड आंदोलन के सभी संगठनों ने एक साथ मिलकर भी सत्याग्रह किया, लेकिन केंद्र सरकार ने हमारे आंदोलन को नजरअंदाज कर दिया. हमने जो शपथ पत्र छपवाया है, उसे जन-जन तक पहुंचाएंगे और बीजेपी को वोट न देने की अपील करेंगे.