झांसीःबुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड राज्य आंदलोन की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झांसी के गांधी पार्क मैदान में धरना दिया.
सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने जिन लोगों को विधायक और सांसद बनाया है. उन सभी का दायित्व है कि वे विधान सभा सदन के भीतर पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को पूरी ताकत से उठायें. सरकार ने सुनियोजित तरीके से एक व्यवस्था की है कि यहां के युवा पढ़ न पाएं. जब यहां के युवा पढ़ेंगें नहीं तो निश्चित रूप से मजदूरी करेंगे. यहां के बच्चे पूरे हिंदुस्तान की फैक्ट्रियों में जाकर 10 से 12 हजार रुपये की नौकरी करने के लिए मजबूर हैं. इसका आंकड़ा देश की सरकार ही बताती है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का पलायन रेट 11 परसेंट है. वहीं, बुंदेलखंड का पलायन रेट 39 परसेंट है. आखिर क्यों यहां के युवा इतना पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के पलायन करने का मुख्य कारण रोजगार न होना है.