उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : 172 दिनों बाद शुरू हुआ बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन - झांसी स्पेशल ट्रेन

कोरोना महामारी के कारण बंद रही बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू हो गया है. शनिवार को 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. बता दें कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का संचालन 172 दिनों के बाद शुरू हुआ है.

jhansi news
172 दिनों के बाद शुरू हुआ बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

By

Published : Sep 13, 2020, 8:36 AM IST

झांसी:कोरोना महामारी के कारण लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू हो गया है. शनिवार से 10 स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ, जो झांसी मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. इससे पहले 28 स्पेशल गाड़ियां एक जून से संचालित हो रही हैं, जो झांसी मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरती हैं.

शनिवार से रेलगाड़ी संख्या 01107 ग्वालियर-मडुवाडीह बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस, 01108 मडुवाडीह-ग्वालियर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस, 01841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, 01842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस, 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 06527 बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 06528 नई दिल्ली-बेंगलुरु एक्सप्रेस, 02615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 02616 नई दिल्ली-चेन्नई एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ है.

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 28 ट्रेनें पहले से चल रही थीं, अब 10 ट्रेनें और चलेंगी. इसके अलावा तीन सितंबर से चार परीक्षा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. अभी तक खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन में लगभग एक हज़ार टिकटों की बुकिंग हुई है और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस में 600 से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कराए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details