झांसी : दो दिवसीय बुंदेलखंड एग्रो समिट की झांसी के दीनदयाल सभागार में शनिवार को शुरुआत हुई. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से एग्रो फेस्ट कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर बुंदेलखंड के एग्रो बिजनेस से जुड़े कारोबारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहे.
एग्रो बिजनेस को बढ़ावा
दो दिवसीय बुंदेलखंड एग्रो प्रोसेसिंग समिट शुरू - बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स
दो दिवसीय बुंदेलखंड एग्रो समिट की शुरुआत शुक्रवार को झांसी के दीनदयाल सभागार में हुई. समिट में बुंदेलखंड के एग्रो बिजनेस से जुड़े कारोबारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहे.
दीनदयाल सभागार में स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशंपायन, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरविंद कुमार, मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, विधायक रवि शर्मा, विधायक बिहारी लाल आर्य, मेयर रामतीर्थ सिंघल सहित बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी और सदस्य और कृषि के विद्यार्थी मौजूद रहे. कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से भी एग्रो बिजनेस को बढ़ावा दिया जा सकता है. इसके अलावा भी सरकार के पास कई योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से एग्रो बिजनेस को बढ़ावा दिया जा सकता है.
एग्रो बिजनेस से जुड़ी कहानियों की दी जानकारी
झांसी के डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से एग्रो प्रोसेसिंग समिट का आयोजन किया. इसमें भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न संस्थाएं और कई निजी उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. एग्रो बिजनेस से जुड़ी सफल कहानियों की लोगों को जानकारी दी जा रही है. दो दिनों के टेक्निकल सेमिनार में एग्रो बिजनेस की संभावनाओं, तकनीकी सहयोग और सरकारी योजनाओं की जानकारी कृषि विद्यार्थियों और उद्यमियों को दी जा रही है.