झांसी: शहर में अटल एकता पार्क स्थित अटल कला मंच पर रोजाना बुंदेली कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन यह मंच दर्शकों की तालियो की गरगराहट से वंचित है. क्योंकि इनकी कला को देखने और सुनने के लिए केवल गिने-चुने दर्शक ही पहुंच रहे हैं. इससे बुंदेली कलाकारों में भी निराशा हैं.
दरअसल, बुंदेलखंड के कलाकारों को बढ़ावा देने और कलाकारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मंडल आयुक्त डॉ अजय शंकर पांडे की पहल पर अटल पार्क स्थित अटल कला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंच पर रोजाना बुंदेली कलाकारों द्वारा राई नृत्य, लोक नृत्य, गायन वादन ढिमरयाई नृत्य संगीत, ढोलक वादन के साथ शास्त्रीय गायन मृदंग वादन कथक, बांसुरी शहनाई सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं और इसके एवज में झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा कलाकारों को मानदेय भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए काफी कम संख्या में दर्शक पहुंचे रहे हैं.