उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस बार तालियों की गरगराहट से वंचित है अटल कला मंच, बुंदेली कलाकारों में निराशा - etv bharat up news

झांसी में बुंदेली कलाकारों को मंच देने के लिए अटल एकता पार्क स्थित अटल कला मंच पर प्रतिदिन बुंदेली कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा हैं. इनकी कला को देखने और सुनने के लिए गिने-चुने लोग ही पहुंच रहे हैं.

etv bharat
अटल कला मंच

By

Published : Feb 26, 2022, 2:22 PM IST

झांसी: शहर में अटल एकता पार्क स्थित अटल कला मंच पर रोजाना बुंदेली कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन यह मंच दर्शकों की तालियो की गरगराहट से वंचित है. क्योंकि इनकी कला को देखने और सुनने के लिए केवल गिने-चुने दर्शक ही पहुंच रहे हैं. इससे बुंदेली कलाकारों में भी निराशा हैं.

दरअसल, बुंदेलखंड के कलाकारों को बढ़ावा देने और कलाकारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मंडल आयुक्त डॉ अजय शंकर पांडे की पहल पर अटल पार्क स्थित अटल कला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंच पर रोजाना बुंदेली कलाकारों द्वारा राई नृत्य, लोक नृत्य, गायन वादन ढिमरयाई नृत्य संगीत, ढोलक वादन के साथ शास्त्रीय गायन मृदंग वादन कथक, बांसुरी शहनाई सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं और इसके एवज में झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा कलाकारों को मानदेय भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए काफी कम संख्या में दर्शक पहुंचे रहे हैं.

अटल कला मंच

यह भी पढ़ें- LU बनी देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी, जहां हो रहा बिटकॉइन जैसी तकनीक का इस्तेमाल, जरूर देखें ये वीडियो

वहीं, दर्शक नहीं होने के कारण कलाकारों को मायूस होना पड़ रहा है. इस दौरान कलाकारों का कहना है कि झांसी प्रशासन की यह बहुत बड़ी पहल है. लेकिन इस पहल के साथ-साथ इसका चुनाव प्रचार थोड़ा और जोर-शोर से करना चाहिए था, जिससे बुंदेलखंडी कलाओं में रुचि रखने वाले लोगों को इस मंच तक लाया जा सके और कलाकारों का प्रोत्साहन भी बढ़ सके. साथ ही उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्मों के द्वारा बुंदेलखंड के कलाकारों की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हो रहा है और उनको राहत मिल रही है. इसके लिए वह प्रशासन को धन्यवाद देते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details