हजारों किमी यात्रा कर झांसी पहुंची बुलेट रानी, 12 राज्यों के बाद अब यहां की है तैयारी
'बुलेट रानी' (Bullet Rani) के नाम से पहचान बनाने वाली राजलक्ष्मी मंदा (Rajlakshmi Manda) शुक्रवार को यूपी के झांसी पहुंची. बुलेट रानी (Bullet Rani) अभी तक हजारों किमी. की यात्रा पूरी कर चुकी हैं.
झांसी: बुलेट रानी (Bullet Rani) के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा (Rajlakshmi Manda) शुक्रवार को बुलेट पर सवार होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ झांसी पहुंची. वह बुलेट पर सवार होकर 8 अगस्त को तमिलनाडू के मदुरई से निकली थीं. वह अपनी इस विशेष यात्रा में 4450 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 19 अगस्त को अटल टनल (Atal Tunnel) मनाली पहुचेंगी. राजलक्ष्मी अपनी टीम के सदस्यों के साथ लगभग 3000 किमी की यात्रा तय करने के बाद 12 राज्यों से होते हुए शुक्रवार को झांसी पहुंची.