उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM आवास योजना में दबंग मांग रहा रिश्वत, महिलाओं ने SSP से की शिकायत - Jhansi khabar

झांसी के बेहटा गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को झांसी में पुलिस और प्रशासन के अफसरों को शिकायती पत्र देकर गांव के दबंग पर प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत और मनरेगा में रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. महिलाओं ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

PM आवास योजना में दबंग मांग रहा रिश्वत, महिलाओं ने SSP से की शिकायत
PM आवास योजना में दबंग मांग रहा रिश्वत, महिलाओं ने SSP से की शिकायत

By

Published : Feb 13, 2021, 12:34 AM IST

झांसीः शुक्रवार को जिले के बेहटा गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों को शिकायती पत्र दिया. जिसमें उन्होंने गांव के दबंग पर पीएम आवास योजना में रिश्वत और मनरेगा में रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

गांव की महिलाओं ने SSP से की शिकायत

अफसरों को दिये शिकायती पत्र में गांव की महिलाओं ने कहा है कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आ गया है. उनके खाते में चालीस हजार रुपये की धनराशि भी हस्तानांतरित की गयी है. गांव का एक दबंग शख्स योजना का लाभ दिलाने का लालच देकर पहले ही दो-दो हजार रुपये ले चुका है. और अब तीन-तीन हजार रुपये की फिर से मांग कर रहा है. प्रधानमंत्री ने आवास दिया है, उससे घूस मांगा जा रहा है. रुपये न दे पाने की स्थिति में उसे धमकी दी जाती है. इसके साथ ही मनरेगा के काम में भी हफ्ता देना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details