झांसी :एकतरफा प्यार में छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाले आशिक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सिरफिरे आशिक दानिश को झांसी की फिल्टर रोड रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शातिर के पास एक चाकू, एक मोबाइल, 150 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त ब्लेड बरामद किया है.
एकतरफा प्यार में छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार - एकतरफा प्यार में छात्रा पर ब्लेड से हमला
झांसी में पुलिस ने छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाले आशिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने 11 जुलाई को छात्रा पर हमला किया था.
पुलिस टीम शातिर को पकड़कर थाने लेकर गई, थाने में पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दानिश खान निवासी करारी सीपरी बाजार बताया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए हमलावर के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है. बता दें कि 11 जुलाई को कोचिंग से घर आ रही छात्रा पर दानिश खान उर्फ आरिफ ने ब्लेड से हमला किया था. ब्लेड के हमले से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के बाद पीड़िता की मां ने शहर कोतवाली थाने में शिकायत की थी.
इसे पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा से शादी का झांसा देकर रेप, फिजियोथेरेपिस्ट पर मुकदमा दर्ज