उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, लैंडबैंक के लिए जमीन चयनित करने का निर्देश

झांसी के कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को झांसी विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण को लैंडबैंक के लिए भूमि का चयन करने निर्देश दिए.

झांसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक
झांसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक

By

Published : Mar 6, 2021, 6:51 AM IST

झांसी: कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को झांसी विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि पंडित दीनदयाल सभागार के उच्चीकरण और सौन्दर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. यह झांसी के लिये अमूल्य धरोहर है और इसे संभालकर संचालित करायें ताकि इसकी उपयोगिता बनी रहें. साथ ही उन्होंने अटल एकता पार्क के बारे में बताया कि इसका निर्माणाधीन काम अन्तिम चरण में है, जिसका जल्द ही अनावरण कराया जायेगा.

इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण लैंडबैंक के लिए भूमि का चयन उपयोगिता को देखते हुए करायें जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यदि बड़ी आवासीय कालोनी, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आदि बनाना सम्भव न हो तो छोटी-छोटी कालोनी विकसित कर प्राधिकरण की आय बढ़ायी जाये. इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि ग्राम करारी में नगर नगम के प्रबन्धन में भूमि का पुनःग्रहण ग्राम अम्बावाय में भूमि क्रय किये जाने के लिए बातचीत हो चुकी है. जल्द ही इसकी खरीद करने की कार्यवाही की जायेगी.

वहीं, मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण क्षेत्र में कैटल कालोनी विकसित करने के लिए भूमि का चयन सम्बन्धी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये. इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्र की सीमा के बाहर कैटल कालोनी के लिए भूमि को अर्जित किया जा सकता है. इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम की बोर्ड बैठक प्रस्ताव करायें.

इसके अलावा मण्डलायुक्त ने अवैध कालोनी चिन्हित कर उसके नियमन और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखें जाने के निर्देश दिये. इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध कालोनियों के चिन्हिकरण की कार्रवाई की गयी है, जिसके अन्तर्गत ग्राम कोछाभावर में 1, ग्राम फुटेहरा में 2 कालोनी का ध्वस्तीकरण कराया गया है. शेष कालोनियों को चिन्हित कर नियमानुसार नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details