उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में किया ब्लास्ट, हंगामा - झांसी खबर

झांसी की शहर कोतवाली क्षेत्र में शिव परिवार कॉलोनी के निकट एक जमीन पर कुछ लोगों ने ब्लास्ट कर दिया. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि जमीन कब्जा करने के मकसद से यह ब्लास्ट किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांज शुरू कर दी.

जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में किया ब्लास्ट
जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में किया ब्लास्ट

By

Published : Jan 7, 2021, 2:14 AM IST

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र में शिव परिवार कॉलोनी के निकट बुधवार को एक जमीन पर कुछ लोगों ने ब्लास्ट कर दिया. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि जमीन कब्जा करने के मकसद से यह ब्लास्ट किया गया है. इस घटना के बाद हंगामा हो गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में किया ब्लास्ट.

जमीन पर कब्जा करने की कर रहे कोशिश
शिकायतकर्ता अशोक कुशवाहा ने बताया कि यहां हमारी खेत पर फसल लगी है और उसकी फेंसिंग का काम चल रहा है. बुधवार को कुछ लोगों ने इस पर अपने पिलर गाड़ दिए. यहां कुछ लोग अवैध रूप से ब्लास्ट करते हैं. खुद को विधायक प्रतिनिधि बताने वाले दिलीप पांडेय यहां लगातार जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं. आज हमने फेंसिंग का काम शुरू किया तो आकर हमारे साथ मारपीट की. ये लोग जेसीबी मशीन की मदद से सरकारी नाले की जमीन को भी कब्जा करना चाहते हैं.

सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया दो पक्ष हैं, जिनकी जमीन सटी हुई है. आज एक पक्ष काम करा रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने पहुंचकर काम रुकवा दिया. दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर बातचीत की जा रही है. एक पक्ष का आरोप है कि ब्लास्ट कर पत्थर तोड़े जा रहे हैं. हम उसकी भी जांच कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details