उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को कराया भोजन - झांसी में लॉकडाउन-3

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की. इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

गरीबों में बांटा गया खाना
गरीबों में बांटा गया खाना

By

Published : May 16, 2020, 6:29 AM IST

झांसी: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लेकिन इस लॉकडाउन के कारण गरीबों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में दूसरे प्रदेश में रोजी-रोटी की तलाश में गये मजदूर वापस अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पैदल अपने घरों की ओर लौट रहे मजदूरों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया.

इस दौरान जनपद में गरौठा से भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान बीजेपी कार्यकर्ता पर पूरे प्रदेश में हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को भोजन-पानी करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इस संकट की घड़ी में सभी को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए.

साथ ही विधायक ने राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठन भी आगे आकर मजदूरों की मदद करें. इस विषम परिस्थित में एक इंसान ही आखिर दूसरे इंसान के काम आ रहा है. इस संकट की घड़ी में गरीबों और जरूरतमंदों के मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री कपिल मुदगिल, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details