उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: रैन बसेरा बंद होने की शिकायत पर भाजपा कार्यकर्ता की हुई पिटाई, वीडियो वायरल - झांसी में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई

उत्तर प्रदेश के झांसी में रैन बसेरा बंद होने की शिकायत पर भाजपा कार्यकर्ता की दंबगों ने पिटाई की. इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
झांसी में बीजेपी कार्यकर्ता की दंबगों ने की पिटाई

By

Published : Dec 21, 2019, 6:17 PM IST

झांसी: बड़ागांव थानाक्षेत्र में रैन बसेरा बन्द होने की शिकायत करने पर एक भाजपा कार्यकर्ता की दबंगों ने जमकर पिटाई की. पिटाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित सचिन ओझा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

झांसी में बीजेपी कार्यकर्ता की दंबगों ने की पिटाई.

रंजिश के चलते बीजेपी कार्यकर्ता की दंबगों ने की पिटाई

  • सचिन ओझा नाम के बीजेपी कार्यकर्ता ने शुक्रवार रात बड़ागांव में रैन बसेरे के बन्द होने को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारी से शिकायत की थी.
  • पीड़ित का आरोप है कि इसी रंजिश में शनिवार को एक कर्मचारी के भतीजे और उसके साथियों ने मिलकर सचिन ओझा को बुरी तरह पीटा.
  • पिटाई में जख्मी हुए सचिन को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



पीड़ित सचिन ओझा का आरोप है कि नगर पंचायत के लिपिक के भतीजे ने दबंगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. उसने रैन बसेरे के बन्द होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसको लेकर उसे पीटा गया. इस मामले में बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि थाना प्रभारी से बात की है. पुलिस केस दर्ज कर, कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details