उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी तैयार: स्वतंत्र देव सिंह - स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी का दौरा किया

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बनाई.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jan 25, 2021, 4:56 PM IST

झांसी:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मेहंदीबाग में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पार्टी संगठन की गतिविधियों और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई. स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.

पंचायत चुनाव के लिए तैयार बीजेपी

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो लोग काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं, उनकी मेहनत के दम पर पार्टी राज्य से लेकर केंद्र तक अपना परचम लहरा रही है. इन्ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से आज कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है. उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए रणनीति तैयार है. इसके लिए वार्ड संयोजक, ब्लॉक संयोजक, जिले संयोजक सहित क्षेत्र और प्रदेश में हर जगह टीम तैयार है. पंचायत चुनाव के लिए बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं. आगे अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडल और वार्ड की बैठकें होनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details