उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी, एक घायल - झांसी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी

बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई. घटना के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में शामिल सहकारी समिति बमनुआ के अध्यक्ष राम सिंह पटेल घायल हो गए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी

By

Published : Jan 25, 2021, 8:14 PM IST

झांसी:बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई. घटना झांसी और मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के बॉर्डर पर हुई. घटना में सहकारी समिति बमनुआ के अध्यक्ष राम सिंह पटेल घायल हो गए. राम सिंह को टहरौली के सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ सहकारी समिति बमनुआ के अध्यक्ष राम सिंह पटेल सोमवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने टहरौली की तरफ जा रहे थे. रास्ते में यूपी और एमपी के बॉर्डर पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को झांसी का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने शहर में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और फिर उसके बाद टहरौली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए. रास्ते में गाड़ी पलटने से राम सिंह पटेल घायल हो गए. फिलहाल, सहकारी समिति बमनुआ के अध्यक्ष राम सिंह पटेल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details