झांसी: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और झांसी की प्रभारी कमलावती सिंह ने रविवार को झांसी में भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने वाला बजट बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद अनुराग शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल और पार्टी नेता मौजूद रहे.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्र के बजट की बताईं खासियत - कमलावती सिंह
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने आज झांसी में भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बजट की जमकर तारीफ की.
शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने वाला बजट
कमलावती सिंह ने कहा कि यह बजट गरीबों, शोषितों, वंचितों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं सहित सभी के लिए है. शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में व्यवस्था की गई है. सुरक्षा पर भी सरकार ने पहल की है. यह बजट देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा. भाजपा नेत्री ने कहा कि बजट में कौशल विकास का भी ध्यान रखा गया है. गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए इस बजट में ध्यान रखा गया है. स्वास्थ्य और कृषि का भी बजट में ध्यान रखा गया है. इसमें बिचौलियों को दूर किया गया है. यह बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को साकार करने वाला है.