उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मोदी का कमाल,जो कहता था कभी मंदिर नहीं जाऊंगा, वह दुपट्टा ओढ़कर, मस्तक पर तिलक लगाकर घूम रहा' - पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

यूपी के झांसी में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछड़ों की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव से ऐतिहासिक भूल हुई. उनके घर से कल्याण सिंह के घर की दूरी सिर्फ एक किलोमीटर थी. वह एक किलोमीटर तक एक फूल चढ़ाने भी नहीं जा पाए.

अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

By

Published : Sep 13, 2021, 5:52 PM IST

झांसी: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने झांसी के मुक्ताकाशी मंच पर सोमवार को आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में कहा कि पिछड़ों की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव हमारे तो बहुत प्रिय हैं. हमने उनको पहला चुनाव लड़ाया. उनकी शादी में हमारी बहुत बड़ी सहभागिता रही लेकिन दुर्भाग्य है कि अखिलेश यादव चूक गए. आपसे ऐतिहासिक भूल हुई. आपके घर से कल्याण सिंह के घर की दूरी सिर्फ एक किलोमीटर थी. आप एक किलोमीटर तक एक फूल चढ़ाने नहीं गए.

साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको एक जाति विशेष का वोट चाहिए. एक सम्प्रदाय विशेष का वोट चाहिए. आपको हिन्दू का वोट नहीं चाहिए.आपको रामभक्त का वोट नहीं चाहिए. ये जवाब आपको 2022 में देना है और 2024 में देना है. इसलिए लड़ने की आवश्यकता नहीं है. दिल के दर्द को दिल में संभाल कर रखिये और 2022 में उसका इलाज करना फिर 2024 में उसका इलाज करना. जब-जब चुनाव आये, उसका इलाज करना. हम स्वयं उसके डॉक्टर हैं. एक दिन ऐसा भी था जब साक्षी महाराज के अलावा हिंदुत्व पर बोलने वाला कोई नहीं था.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश को लिया आडे हाथों.
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि पहले धर्म परिवर्तन होते थे. मोदी ने तो कमाल ही कर दिया. जो कहता था कि मैं कभी मंदिर नहीं जाऊंगा, वह दुपट्टा ओढ़कर, मस्तक पर तिलक लगाकर और गले में माला डालकर घूम रहा है. राहुल इसी मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका इसी मुद्रा में दिखाई दे रही हैं. आने दो समय, आगे-आगे देखिए होता है क्या. यह मोदी जी का भारत है. यह सरदार पटेल, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद के सपनों का भारत है. एक दिन तो ऐसा था कि साक्षी महाराज के अलावा हिंदुत्व पर बोलने वाला कोई नहीं था.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के देहांत के बाद अखिलेश यादव उनको श्रद्धाजंलि देने नहीं पहुंचे थे, जिसको लेकर भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अखिलेश को निशाने पर लिया था. साक्षी महाराज ने इससे पूर्व भी इसको लेकर अखिलेश पर तंज कसा था. तब उन्होंने कहा था कि अखिलेश से अच्छी तो मायावती हैं, अखिलेश को एक विशेष समुदाय का वोट चाहिए.

इसे भी पढ़ें-साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा-मौलवियों ने कलमा पढ़-पढ़कर मरवाए 40 लाख मुसलमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details