उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन तलाक का प्रस्ताव होगा पास, सरकार कर रही प्रयास: साक्षी महाराज - झांसी खबर

उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक कार्यक्रम में शामिल होने झांसी पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक का प्रस्ताव अवश्य पूरा होगा. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है और सफल भी होगी.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

By

Published : Jun 23, 2019, 9:35 PM IST

झांसी: रविवार को उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक कार्यक्रम में शिरकत करने झांसी पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सांसद ने तीन तलाक बिल को पास कराने को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट किया. हालांकि इस बार राम मंदिर के सवाल पर सांसद साक्षी महाराज बचते नजर आए.

तीन तलाक का प्रस्ताव होगा पास...
झांसी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि तीन तलाक का प्रस्ताव अवश्य पूरा होगा. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है और सफल भी होगी.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.

विधानसभा उप चुनाव पर क्या बोले साक्षी महाराज ...
उत्तर प्रदेश के 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव पर साक्षी महाराज ने कहा कि लोकतंत्र में सभी दलों को चुनाव लड़ने का अधिकार है और किसी भी पार्टी के चुनाव लड़ने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

राम मंदिर के सवाल पर बचते नजर आए साक्षी महाराज...
अक्सर राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना स्पष्ट रुख रखने वाले साक्षी महाराज झांसी में राम मंदिर के सवाल पर बचते नजर आए. जवाब में साक्षी महाराज ने 'मामला सुप्रीम कोर्ट में है' यह कहते हुए सवाल को टाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details