उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : डीएम और डॉक्टरों के सामने बिना मास्क पहने बीजेपी सांसद ने दिया भाषण, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - झांसी डीएम समाचार

यूपी में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने बिना मास्क पहने भाषण दिया. इस दौरान मंच पर डीएम आंद्रा वामसी व मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साथना कौशिक भी मंच पर मौजूद थीं.

bjp mp anurag sharma news
बीजेपी सांसद ने बिना मास्क पहने दिया भाषण

By

Published : Apr 24, 2020, 1:48 PM IST

झांसी: जनपद में मेडिकल कॉलेज में बायो लेवल 3 लैब स्थापित होने जा रही है. गुरुवार को प्रयोगशाला निरीक्षण के लिए झांसी के सांसद अनुराग शर्मा और जिलाधिकारी आंद्रा वामसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद ने डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की.

बीएसएल लेवल 3 का निरीक्षण करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. भाजपा सांसद, झांसी के जिलाधिकारी और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने में नाकाम रहे और बिना दूरी बनाए एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए.

इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने बिना मास्क लगाए भाषण भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details