झांसी: गांधी उद्यान पर कृषि कानूनों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों से मिलने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता धरना स्थल पर पहुंचे. भाजपा नेता ने जहां नए कृषि कानूनों की खूबियां बताई तो कांग्रेस नेता ने सरकार के नए कानून को किसान विरोधी बताया.
भाजपा के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने धरने पर बैठे किसान नेता और किसानों से बातचीत की. विधायक ने नए कृषि कानूनों की खासियत किसानों को बताई और यह भी कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हित मे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.