झांसी: केन्द्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी पर सवार होकर जागरूकता यात्रा पर निकले हैं. वे बैलगाड़ी पर सवार होकर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर किसानों से संवाद कर उन्हें नए कानून की बारीकियां और उनसे होने वाले फायदों की जानकारी दे रहे हैं. विधायक की यह बैलगाड़ी यात्रा पांच दिनों तक चलेगी.
किसानों से कर रहे संवाद
विधायक जवाहर लाल राजपूत की बैलगाड़ी यात्रा 9 अक्टूबर को शुरू हुई है और 13 अक्टूबर तक चलेगी. गांव में वे किसानों को कृषि कानून की जानकारी देने के साथ ही उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल कर रहे हैं. यात्रा के दौरान विधायक को फसल बीमा, आवारा जानवरों की समस्या और नहरों की सफाई जैसी समस्याओं की जानकारी भी किसान दे रहे हैं. यात्रा के दौरान विधायक किसानों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दे रहे हैं.