नगर आयुक्त के सामने भाजपा नेता की धमकी, 'अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अफसरों को पटककर मारेंगे' - एनफोर्समेंट टास्क फोर्स
झांसी में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते की कार्यशैली के खिलाफ नगर आयुक्त का घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने जमकर हंगामा करते हुए धमकी दी कि अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अफसर यदि यहां आ गए तो यहां पटककर मारेंगे.
![नगर आयुक्त के सामने भाजपा नेता की धमकी, 'अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अफसरों को पटककर मारेंगे' नगर आयुक्त के सामने भाजपा नेता ने दी धमकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12325737-thumbnail-3x2-pic.bmp)
झांसी: नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते की कार्यशैली के खिलाफ नगर आयुक्त का घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय का घेराव करने उनके चैंबर में पहुंचे भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने भीड़ में सबके सामने नगर आयुक्त को यहां तक धमकी दे डाली कि यदि अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अफसर क्षेत्र में जाएंगे तो हम उन्हें पटककर मारेंगे. इतना ही नहीं, भाजपा नेता ने धमकी दी कि अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अफसर यदि यहां आ गए तो यहां पटककर मारेंगे.