उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ट्रैफिक नियमों का बीजेपी नेता ने किया उल्लंघन, बिना सीट बेल्ट कार पर सवार - झांसी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह बिना सीट बेल्ट लागए सवारी करते नजर आये. इतना ही नहीं भाजपा नेता का ड्राइवर भी बिना सीट बेल्ट बांधे कार चला रहा था.

भाजपा नेता ने तोड़ा ट्रैफिक नियम.

By

Published : Sep 15, 2019, 7:43 AM IST

झांसी: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बढ़ाए गए जुर्माने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता भले ही सरकार के कदम का समर्थन कर रहे हों, लेकिन पार्टी के कई नेता नियमों को धता बताते नजर आ रहे हैं. अपने झांसी दौरे पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह बिना सीट बेल्ट बांधे सवारी करते दिखाई दिए. इतना ही नहीं उनके कार का चालक भी बिना सीट बेल्ट बांधे ड्राइविंग कर रहा था.

भाजपा नेता ने तोड़ा ट्रैफिक नियम.

भाजपा नेता ने तोड़ा ट्रैफिक नियम

  • भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह शनिवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे थे.
  • पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले शुरू किये गए सेवा सप्ताह के तहत मेडिकल कॉलेज में फल वितरित करने पहुंचे थे.
  • प्रदेश उपाध्यक्ष खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.
  • भाजपा नेता सहित कार का चालक भी बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाता दिखा.


हम लोगों की आदत है कि दिल्ली जाते हैं तो सीट बेल्ट बांध लेते हैं. यूपी में घुसते ही सीट बेल्ट उतार लेते हैं. हम तो गाड़ी के कागज भी साथ नहीं रखते थे, लेकिन अब सख्ती बढ़ने के बाद कागज रखने लगे हैं.
-दया शंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details