झांसी: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के झांसी सदर सीट (Jhansi Sadar Seats) के प्रत्याशी रवि शर्मा (BJP Candidate Ravi Sharma) को सकल खटीक पंचायत (Sakal Khatik Panchayat) के पदाधिकारियों ने नामांकन की जमानत राशि (Jamanat Rashi) सौंपी गई है. इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प भी लिया. इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी राकेश रत्नाकर वाणी, वर्तमान विधायक मौजूदा प्रत्याशी झांसी सदर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
झांसी भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान विधायक व इस बार बनाए गए उम्मीदवार रवि शर्मा के समाधान कार्यालय पर आज अचानक जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे नारे लगाने वाले यह लोग कोई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे, बल्कि यह लोग सकल खटीक पंचायत के पदाधिकारी व अनेक कार्यकर्ता थे. यह लोग भारतीय जनता पार्टी के झांसी सदर सीट से प्रत्याशी रवि शर्मा को नामांकन की जमानत राशि सौंपने आए थे. इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी राकेश रत्नाकर ने कहा कि समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए भाजपा प्रत्याशी का नामांकन की जमानत राशि सौंपी है.
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने कहा कि झांसी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में यह पहला उदाहरण है, जिसमें समाज ने किसी प्रत्याशी के लिए अपनी ओर से जमानत राशि सौंपी. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके हिंदुत्व के लिए किए गए कार्यों के लिए यह जमानत राशि सौंपी है, जिसके लिए मैं हृदय से खटीक समाज का आभारी हैं.