उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : भाजपा और सपा ने घोषित किया उम्मीदवार, दोनों पार्टियों ने 'गौतम' पर लगाया दांव - जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

झांसी में लंबी कवायद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (District Panchayat President Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दोनों पार्टियों ने 'गौतम' उम्मीदवार पर दांव लगाया है.

झांसी में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा और सपा ने घोषित किये प्रत्याशी
झांसी में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा और सपा ने घोषित किये प्रत्याशी

By

Published : Jun 25, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:01 PM IST

झांसी : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पवन गौतम को, जबकि समाजवादी पार्टी ने आशा कमल गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है. दोनों ही पार्टियां इस पद पर अपनी जीत का दावा कर रही हैं. जबकि, अभी तक किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है.

भाजपा प्रत्याशी पवन गौतम जिला पंचायत की भरोसा सीट से सदस्य का चुनाव जीते हैं. जबकि, सपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी आशा कमल अहिरवार बंगरा धवा सीट से सदस्य निर्वाचित हुई हैं. झांसी में 24 सदस्यीय जिला पंचायत में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं है. भाजपा अपने घोषित-अघोषित 10 सदस्यों के चुनाव जीतने का दावा करती है. जबकि, सपा अपने घोषित-अघोषित 8 सदस्यों के जीत का दावा करती है.

ऐसे में झांसी में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्दलीय सदस्यों की निर्णायक भूमिका रहेगी. जिस प्रत्याशी के पास 13 सदस्यों का समर्थन होगा, वही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होगा. सपा के जिला अध्यक्ष महेश कश्यप कहते हैं कि उनकी पार्टी के 8 सदस्यों की जीत हुई है और बहुमत के लिए जरूरी सदस्य उनकी पार्टी के पक्ष में वोट डालने को तैयार हैं. तो वहीं दूसरी ओर भरतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा और महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने के साथ ही भाजपा की जीत का दावा किया है.

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 26 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएगें. जबकि, 29 जून को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है. वहीं 3 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद वोटों की गिनती कर जिला पंचायत अध्यक्ष का एलान कर दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-बीजेपी ने पेश की नजीर: 21 साल की आरती तिवारी लड़ेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details