उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए रामराजा सरकार के दरबार में लगाई अर्जी - झांसी न्यूज

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को झांसी से मध्य प्रदेश के ओरछा तक बाइक रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने ओरक्षा में रामराजा सरकार के दरबार में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए अर्जी लगाई.

पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Dec 30, 2020, 9:23 PM IST

झांसी: पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को झांसी के कचहरी चौराहे से मध्य प्रदेश के ओरछा तक बाइक रैली निकाली. इस दौरान अलग बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए ओरछा जाकर पीएम को संबोधित ज्ञापन दिया.

बाइक रैली निकालते बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ता


झांसी से ओरक्षा तक बाइक रैली
हाथों में झंडे, तख्तियां, बैनर, लाउड स्पीकर के साथ बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में दो पहिया वाहन रैली कचहरी, सदर बाजार, भट्टा गांव, कुम्हररा, आजादपुरा होते हुए ओरछा पहुंची. जहां मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए पृथक राज्य समर्थकों ने रामराजा सरकार के दर्शन किए.

रामराजा सरकार के मंदिर लगाई अर्जी
रामराजा सरकार के दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड राज्य शीघ्र बनवाने और ओरछा को राजधानी बनाए जाने की अर्जी मंदिर में लगाई. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चान की और कलाई पर राम बंधन बांधकर शपथ ली कि जब तक पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं होगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details