झांसी:केंद्र सरकार के नए कृषि कानून में संशोधन और किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शनिवार को किसानों ने कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान में सत्याग्रह किया. इस दौरान किसानों ने मांग की कि नए कृषि कानून में किसान संगठनों की मांगों को मानते हुए संशोधन किया जाए. इसके साथ ही किसानों की समस्याओं पर ध्यान देकर उन्हें हल कराया जाए. किसान यूनियन ने पीएम और सीएम को सम्बोधित ज्ञापन भी भेजा.
पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसी भी तरह का लिखित आश्वासन नहीं दिया है. सरकार को इस पर किसानों को लिखित आश्वासन देना चाहिए. न्यूनतम समर्थन मूल्य को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय करने की मांग की गई है.
आवारा जानवरों की समस्या से निजात की मांग