झांसी: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव आयोजन समिति महानगर झांसी की ओर से पिछले 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक पूरे माह महानगर के विभिन्न स्थानों पर भारत माता पूजन रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, आगामी 14 दिसंबर को आयोजन समिति एक बहुत बड़े स्तर पर सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस वंदे मातरम गायन कार्यक्रम में झांसी और आसपास के हजारों लोग झांसी के एलबीएम मैदान में एक साथ एक सुर में वंदे मातरम गाएंगे. इसके लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शरद द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए हमने शहर के हर सामाजिक संगठन व्यापारी संगठन व झांसी के हर गली मोहल्लों में घर-घर जाकर वंदे मातरम के इस सामूहिक गायन आयोजन में भाग लेने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि हमारे इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.
इसके पश्चात 14 दिसंबर की शाम को ही झांसी के गंगाधर राव नाट्य कला मंच पर लगभग 75,000 दीप एक साथ प्रज्वलित किए जाएंगे और भारत माता का पूजन किया जाएगा. बता दें कि अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से पिछले 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक पूरे महानगर के विभिन्न स्थानों पर भारत माता पूजन रथ यात्रा का आयोजन बदस्तूर जारी है.