उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

75 हजार दीप प्रज्वलित कर होगा भारत माता का पूजन, हजारों लोग गाएंगे वंदे मातरम - झांसी के गंगाधर राव नाट्य कला मंच

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव आयोजन समिति महानगर झांसी की ओर से पिछले 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक पूरे माह महानगर के विभिन्न स्थानों पर भारत माता पूजन रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, आगामी 14 दिसंबर को आयोजन समिति एक बहुत बड़े स्तर पर सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शरद द्विवेदी
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शरद द्विवेदी

By

Published : Dec 12, 2021, 11:48 AM IST

झांसी: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव आयोजन समिति महानगर झांसी की ओर से पिछले 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक पूरे माह महानगर के विभिन्न स्थानों पर भारत माता पूजन रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, आगामी 14 दिसंबर को आयोजन समिति एक बहुत बड़े स्तर पर सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस वंदे मातरम गायन कार्यक्रम में झांसी और आसपास के हजारों लोग झांसी के एलबीएम मैदान में एक साथ एक सुर में वंदे मातरम गाएंगे. इसके लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शरद द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए हमने शहर के हर सामाजिक संगठन व्यापारी संगठन व झांसी के हर गली मोहल्लों में घर-घर जाकर वंदे मातरम के इस सामूहिक गायन आयोजन में भाग लेने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि हमारे इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शरद द्विवेदी

इसके पश्चात 14 दिसंबर की शाम को ही झांसी के गंगाधर राव नाट्य कला मंच पर लगभग 75,000 दीप एक साथ प्रज्वलित किए जाएंगे और भारत माता का पूजन किया जाएगा. बता दें कि अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से पिछले 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक पूरे महानगर के विभिन्न स्थानों पर भारत माता पूजन रथ यात्रा का आयोजन बदस्तूर जारी है.

इसे भी पढ़ें -संघ के चक्रव्यूह में 'अभिमन्यु' सा होगा अखिलेश का हश्र

इसी कड़ी में 21 नवंबर को भारत माता की भव्य शोभा यात्रा निकाल महारानी लक्ष्मीबाई के दुर्ग से 5000 स्काई लैंप अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से उड़ाए गए थे. इसके अलावा नगर के 12 महाविद्यालयों व 20 इंटर कॉलेजों में भी भारत माता पूजन व सामूहिक वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया है.

इनमें अब तक 3269 महिलाएं, 6784 पुरुष, 3219 छात्र-छात्राएं मोहल्लों में में भारत माता का पूजन और दीपोत्सव में उपस्थित रहे. जबकि 20 इंटर कॉलेजों में 8643 छात्र-छात्राएं व महाविद्यालयों में 5366 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक वंदे मातरम गायन कर भारत माता की आरती उतारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details